प्रेतो के खेल

  • 7.1k
  • 1
  • 2.2k

यह घटना आज से 12 साल पहले की है उन दिनों मै बिहार के एक छोटे से गाँव हसनपुर के अस्पताल में कार्यरत था | एक रात अस्पताल में ज्यादा मरीजो की वजह से रात की 12 बज गयी थी | उस रात तेज बारिश हो रही थी | मै भीगते भागते अपने घर पंहुचा | कपड़े गीले हो जाने की वजह से मैं अपने कपडे बदल ही रहा था कि अचानक दरवाज़ा खटखटाने की आवाज आयी | मैंने सोचा इतनी रात को कौन आया होगा | मैंने दरवाज़ा खोला और देखा की एक लडकी जो बरसात में भीगी हुई