एक ख़ूबसूरत रिश्ता

  • 5.1k
  • 1.7k

एक ख़ूबसूरत रिश्तापति और पत्नी का रिश्ता पवित्र एहसासों की डोर के ताने बानें से बुना हुआ एक ख़ूबसूरत रिश्ता है। जिसमें एहसासों की मज़बूती रिश्ते की मज़बूती को तय करती है। ये एहसास ही दोनो की एक दूसरे के प्रति ज़िम्मेदारियों को पूरी शिद्दत और ईमानदारी के साथ निबाहने की ताक़त और हौसला देते हैं... ज़िन्दगी में जो तमाम छोटी बड़ी परेशानियां और उलझनें सामने आती हैं उनसे निपटने में ये एहसास एक बड़ा प्रभावी रोल अदा करते हैं। यहां ये बात बहुत अहम है कि एहसास एकतरफ़ा नहीं बल्कि दोनों तरफ़ से एक बराबर की फ्रिकवेन्सी पर रह