छोटा पापा

  • 3.9k
  • 1.2k

छोटा पापा वो तीनों खूब शॉपिंग - वॉपिंग करके घर लौटे। पत्नी सीमा जी ने घर के दरवाजे पर लगा ताला खोला, खरीदी कर के लाए हुए सभी समानों को रखा और रसोई घर में पानी लेने के लिए चली गई। हार थक कर चूर सोफे पर निढ़ाल सी पड़ी बड़ी बहन पुष्पा दीदी अपना पर्स खोलकर पैसे देती हुई भाई से बोली, "ये ले छोटे।" "ये क्या है पुष्पा दीदी ?" " मेरी साड़ी के पैसे हैं, तूने दुकान में मेरी और सीमा भाभी जी की साड़ी का बिल इकठ्ठा पे कर दिया था ना। वही वाले।" "तो? अब