खुली आँखों का अधूरा सपना

  • 3.9k
  • 1.4k

* खुली आँखों का अधूरा सपना * जब शादी कर के लाये थे खुली आँखों से सपने दिखाए थे की छोटा सा परिवार होगा “जिसमे हम तुम और हमारा प्यार होगा" ख़ुशी - ख़ुशी अपने बच्चो का पालन करेंगे थोड़े में ही गुजारा करेंगे “क्यूँकी सात फ़ेरों के बंधन ने है हमको बांधा तुम अर्धांगिनी हो मेरी" सारे जीवन का सहारा तुम्हारी भी ज़िम्मेदारी उठाऊँगा हर अरमान पूरे करूँगा टूटने ना दूँगा कोई सपना “तुम्हारा ऐसा प्रयत्न करता जाऊँगा “मग़र अब ये सभी वादे तुम भूल चुके हो अपनी ज़िम्मेदारी से मुँह फेर चुके हो अपने तो सभी काम करवा