सपनों का विजेता ...

  • 3.8k
  • 1.3k

एक गांव में एक गरीब लड़का रहता था। उसका नाम रामू था। वह अपने माता-पिता के साथ एक छोटे से गांव में जीवन गुजार रहा था। वह गांव में रद्दी खरीदता और शहर ले जाकर वह रद्दी बेच देता । इस तरह उसके घर का खर्चा चलता था ।रामू के पास पढ़ाई के लिए कुछ संसाधन नहीं थे, लेकिन उसकी आवश्यकता सीखने की थी। वह हमेशा उदार मन से बना रहता था और अपने पड़ोस में रहने वाले बच्चों को अपने साथ खेलने ️ के लिए बुलाता था।एक दिन, रामू को रद्दी में एक पुरानी किताब मिली जिसमें