एक प्यारी सी बच्ची

  • 3.9k
  • 1.5k

एक प्यारी सी बच्चीचालीस - बयालीस साल की घरेलू स्त्री थी सीमा जी का भरापूरा परिवार था । धन - धान्य की कोई कमी नहीं थी । सुधा भी ख़ुश ही थी अपने घर - संसार में , लेकिन कभी - कभी अचानक बेचैन हो उठती । इसका कारण वह ख़ुद भी नहीं जानती थी. । पति उससे हमेशा पूछते कि उसे क्या परेशानी है ? पर वह इस बात का कोई उत्तर न दे पाती. । तीनों ही बच्चे बड़े हो गए थे. । सबसे बड़ा बेटा इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में , मंझला पहले वर्ष में और छोटा