फूलों का महत्व

  • 3.8k
  • 1.4k

पूजा और फूल हम बचपन से देखते आए हैं कि हमारे बड़े- बुजुर्ग भगवान की पूजा के लिए घर की क्यारी से फूल चुनते रहे...पूजा में इन फूलों की क्या उपयोगिता है,आज हमने इसी विषय पर लिखने की कोशिश की है...आपके समक्ष अपने विचार साझा करता हूँ....आप भी कुछ कहना चाहते हों, तो आपका स्वागत है. आपके विचारों से सार्थक चर्चा रोचक बन जाएगी...महकते ताजे फूल क्यों चढ़ते हैं पूजा मेंफूलों से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है... फूल इंसान की श्रद्धा और भावना का प्रतीक है... फूलों के अलग - अलग रंग और सुगंध अलग तरह के