प्रभु की भक्ति

  • 3.2k
  • 1.4k

एक औरत रोटी बनाते बनाते भगवान के नाम का रोज जाप किया करती थी, अलग से पूजा का समय कहाँ निकाल पाती थी बेचारी, तो बस काम करते - करते ही भगवान की पूजा कर लिया करती थी ये उसका रोज का नियम था । एकाएक धड़ाम से जोरों की आवाज हुई और साथ मे दर्दनाक चीख । कलेजा धक से रह गया जब आंगन में दौड़ कर झांकी तो आठ साल का चुन्नू चित्त पड़ा था, खुन से लथपथ । मन हुआ दहाड़ मार कर रोये । परंतु घर मे उसके अलावा कोई था नही, रोकर भी किसे बुलाती,