पिता की डायरी

  • 3.2k
  • 1.2k

पिता की डायरीमाँ, पिता जी कहाँ गये? डॉक्टर अशोक ने घर में आते ही अपनी माँ से पूछा,अशोक की माता जी बोली-“ पता नहीं बेटे देखो पुस्तकालय में होंगे “तभी अशोक की पत्नी रेखा बोली- “आपने आज बहुत गुस्सा कर दिया पिता जी के उपर, बूढ़े हो गये हैं, उनकी उम्र का तो ख्याल किया करो “डॉक्टर अशोक- “ बूढ़े हो गये है लेकिन हरकते बच्चो जैसी करते है, बच्चो के साथ विडियो गेम खेल रहे थे और शोर मचा रहे थे, इतना भी ख्याल नहीं है की घर में कुछ लोग आये हुए हैं, डॉक्टर अशोक बडबडाते हुए लाइब्रेरी