ईमानदारी की कीमत

  • 2.8k
  • 1
  • 1.1k

ईमानदारी की कीमतसीमा ने अपनी मैम से सिफ़ारिश कर धरमा को ड्राइवर की नौकरी पर लगवाया । क्योंकि धरमा को गलत बात पसंद नहीं थी, इसलिए हमेशा नौकरी से निकाला जाता था । बेटा ! बड़ी मुश्किल से नौकरी मिली है, बस दूसरो के लिए लड़ना छोड़ के अपने लिए कुछ करना सीखों । ठीक है माँ …. अगले दिन धरमा, दिनेश के घर पहुँचा और दिनेश के ऑफिस के लिए निकल गए । ऐसे ही दिन बीत गए, दिनेश की बीवी उर्मिला और बच्चों को कहीं ले के जाना हो या घर का कोई काम हो धरमा सब काम