साथ जिंदगी भर का - भाग 52

(11)
  • 6k
  • 2
  • 3.8k

आस्था आज सुबह से ही सबके वेलकम की तैयारी कर रही थी उसने सारा मैन्यू सबकी पसंद से ही डिसाइड किया हुआ था एकांश की पसंद की खीर भी उसने बनवाई थी उसने लंच तैयार किया और खुद तैयार होने के लिए कमरे में चली गई आस्था नहीं लगभग अपने सारे ड्रेस कब्ड से निकाले थे उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या पहने उसकी नजर वहीं पर रखी एक ब्लैक ड्रेस पर गई नहीं आस्था ब्लैक नहीं पहनना है तुझे कुंवर जी को रंग पसंद है इसलिए आप ब्लैक नहीं पहनेंगे आस्था ने अपने आप से