साथ जिंदगी भर का - भाग 48

(12)
  • 5.1k
  • 1
  • 3.4k

रूद्र आपने सारा और उनकी फैमिली को हमारी फ्लाइट का टाइम बता दिया था ना सुनीता जी मासा बता दिया था लेकिन पता नहीं वह अभी तक क्यूँ नहीं आए रूद्र उन्हें सारा को मैसेज करते हुए कहा वह सब न्यूयॉर्क आए हुए थे रूद्र मोबाइल छोड़िए और सामने देखिए स्वप्न ने उसे धक्का देते हुए कहा रूद्र ने सामने देखा और बस देखता ही रह गया सारा यू लुक सो ब्यूटीफुल इन साड़ी सुनीता जी ने सारा की बनाएं ला बनाएं ले ली बला सारा ने सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया रूद्र अभी भी उसे एकटक देखे जा