साथ जिंदगी भर का - भाग 46

  • 4.6k
  • 3.1k

उसकी इस कमरे से एकांश की नजर वही सामने लगे बोर्ड पर गई आस्था ने वहां अपनी खूबसूरत हैंडराइटिंग में अपना और एकांश का नाम लिखा हुआ था और उसके पास एक प्यारी सारा सा स्माइली कुछ फोटोस भेज स्टिक किए हुए थे वहां एकांश ने देखा और खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाया बहुत खूबसूरत और कैंडिड पिक्चर थी वह सब फैमिली के साथ एकांश की नजर आस्था और अपनी फोटो पर गई उसके 12 के रिजल्ट के बाद जब एकांश ने उसे उठाकर गोल घूम आया था जब वह उसे अपनी बाहों में उठा कर मंदिर की