रानी पद्मावती

  • 5.7k
  • 1.6k

रानी पद्मावती: - भारतीय इतिहास के पन्नों में अत्यंत सुंदर और साहसी रानी “रानी पद्मावती” का उल्लेख है । रानी पद्मावती को रानी पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता है । रानी पद्मावती के पिता सिंघल प्रांत (श्रीलंका) के राजा थे । उनका नाम गंधर्वसेन था । और उनकी माता का नाम चंपावती था । पद्मावती बाल्य काल से ही दिखने में अत्यंत सुंदर और आकर्षक थीं । पद्मिनी जब बड़ी हुई तो उसकी बुद्धिमानी के साथ ही उसके सौन्दर्य की चर्चे चारों तरफ होने लगे । पद्मावती का लम्बा इकहरा शरीर, झील-सी गहरी आंखें और परियों-सा सुंदर रंग