जीवनसाथी

  • 3k
  • 1.4k

जीवनसाथीसीमा कि शादी को अभी आठ महीने ही हुए थे बात तो अच्छे से होती है पतिदेव से पर प्यार होगा या नहीं ये कहना अब भी मुश्किल है...ठीक ठाक ही व्यवहार है या यूं कहें कि भले आदमी है...शादी के पहले दो बार प्यार हुआ था सीमा को पर दोनों लड़कों से कुछ ख़ास नहीं चल सका रिश्ता और पुरुषों के बारे में उसकी राय बहुत सकारात्मक तो नहीं ही है इस बात के लिए वो बिलकुल क्लीयर है कि प्यार नहीं हुआ है उसे दिनेश से अभी भी...सुबह का समय है सासू माँ बैठकर योगा कर रही हैं