साथ जिंदगी भर का - भाग 32

  • 4.9k
  • 1
  • 3.2k

कुंवर जी जल्दी कीजिए आप के वजह से हमें लेट नहीं होना है आस्था एकांश से कह रही थी आज शिवरात्रि ज्योर्थी और आस्था का 18 वा जन्मदिन भी था सुबह-सुबह घर के मंदिर में पूजा करके वह सब इस साल भी कुल देवता के मंदिर में जाने को तैयार हो रहे थे आज सब से बहुत सारे गिफ्ट पाकर आस्था बहुत ही खुश हुई एकांश ने उसे नई कार गिफ्ट की जिसे पाकर आस्था तो बस हवा में उड़ रहे थे आस्था नीचे आई जहां सब तैयार होकर उनके कुंवर सा और कुवरानी सा का वेट कर रहे थेहल्की