चंपावती : असमिया लोक-कथा

  • 11.7k
  • 2
  • 3.9k

किसी समय में एक अमीर आदमी रहा करता था। उसकी दो बीवियाँ थीं। बड़ी वाली लागी (पसंदीदा) थी और दूसरी छोटी वाली अलागी (जिसे दूर कर दिया गया हो) थी। दोनों बीवियों की एक-एक बेटी थी। बड़ी बीवी के बार-बार कहने और लड़ाई-झगड़ा करने पर पति ने दूसरी बीवी और उसकी बेटी के रहने के लिए घर के पिछवाड़े में एक झोंपड़ी बनवा दी। अलागी अपनी बेटी के साथ गरीबी में अपना जीवन गुजारने लगी। उसकी बेटी का नाम चंपावती था। एक दिन पिता ने चंपावती को आदेश दिया कि वह जाकर उसके धान के खेत की रखवाली करे। वह