साथ जिंदगी भर का - भाग 21

  • 5.9k
  • 4.2k

आपसे किसने कहा था हम से 10 साल छोटे होने को एकांश ने भी उसी तरह कहा और आस्था खिलखिला कर हंस दी आस्था कुछ चीजें उम्र के हिसाब से समझ में आते हैं इसलिए तो हर एक चीज की सही उम्र और सही वक्त होता है आप अभी छोटी हैं जब बड़ी हो जाएंगी तब सब कुछ अपने आप समझ आ जाएगा एकांश ने उसे हाथ पकड़ कर प्यार से कहा और आस्था एकांश के गले लग गई आप इतने अच्छे क्यों हैं आस्था आप भी तो इतनी प्यारी हैं एकांश आप हमें बहुत बहुत बहुत पसंद हैं कुंवर