आरक्षण

  • 6.9k
  • 2.5k

प्रस्तावना यह बात किसी के भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं हैं बल्कि उनको आईना दिखाने का प्रयास है जिन्होंने 3000 साल तक sc st obc पर तरह तरह के अत्याचार किए sc st obc का 100 में 100 प्रतिशत आरक्षण खाते रहे। और जब 70 साल से sc st obc को सिर्फ 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है और उसके बदौलत sc st obc समाज आगे आ रहा है और उनकी बराबरी कर रहा है तो उनको तकलीफ हो रही है । कृपया आपसे अनुरोध है कि इस बात का बुरा ना माने बल्कि दिल और दिमाग से सोचें