में और मेरे अहसास - 80

  • 3k
  • 1.4k

सुख का सूरज लेके आई है सुबह,नई उमंगे नया सवेरा लाई है सुबह. इंतज़ार था जिस पाती का हरपल,साजन की खबर लाई पुरवाई है सुबह. कई सालों से हाथों न आई हुईं थीं,बात दिल की आज सुनाई है सुबह.  मुस्कराती इठलाती बहलती सखी,जैसे गई थी वैसे ही लौटाई है सुबह.  भोर को प्रफुल्लित करने बाली मधुर, प्यारी बांसुरी सुनाने बुलाई है सुबह.१-६-२०२३ नीद मेरी उड़ा गया है कोई,साथ मुझे चुरा गया है कोई. प्यार की बेड़ियों में जकड़,मुहब्बत लुटा गया है कोई. उदासियों के बादल हटाकर,हँसना सिखा गया है कोई. पास आकर जन्मों की सखी, दूरिया मिटा गया है कोई. हसीन चहरे