प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग १४

  • 6.7k
  • 1
  • 4.6k

राजीव ने जल्दी से हिना को बेड पर लिटा दिया।और फिर आभा और मिनल भी आ गई और बोली क्या हुआ इसे अचानक?राजीव ने कहा लगता है ठंड लगा है एक कंपकंपी सी हो रही है।जल्दी से कम्बल ओढ़ा दिया।राजीव ने जल्दी से उसके हाथों को रगड़ने लगा और वो बोला कि आप दोनों उसके कपड़े बदल दिजियेगा मैं अभी दूध लेकर आता हूं।राजीव के जाने के बाद आभा और मिनल ने मिलकर हिना के कपड़े बदल दिए।दोनों के मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे थे।कुछ देर बाद राजीव हल्दी दुध लेकर आ गया। और आभा की तरफ गलास