अपनी ही धुन में चलना, अपने में ही खोए रहना अपने आसपास क्या हो रहा है शायद उसे जानकारी ही नहीं है। कहने को दुनिया जहान की पूरी जानकारी रखने का दम भरते हैं, क्लिंटन ने लेविंस्की से क्या कहा होगा, ओबामा का अगला कदम क्या होगा, डायना की कार को तेजी से क्यों जा रही थी, डोडी अल फायद कौन था,ना जाने तरह इसी तरह की बातें तरह की बातें। कुछ इसी तरह की जानकारी के साथ हम अपने ज्ञान कुंभ को यदा कदा भरते रहते हैं किंतु ना तो हम अपने भीतर झांक पाते हैं और ना ही अपने आसपास। टेलीविजन के