पं. किशोरी लाल

  • 4.2k
  • 1.8k

होशियारपुर के कंडी क्षेत्र का गांव धर्मपुर बेशक आर्थिक, शिक्षा तथा विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है लेकिन इस गांव का राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक तथा ऐतिहासिक महत्व है। गांव जहां माता धर्मपुरी देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है वहीं क्रांतिकारी भगत सिंह के साथ पंडित किशोरी लाल की कुर्बानी के कारण भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। नौ जून 1909 को पंडित रघुवीर दत्त शास्त्री के यहां जन्मे पंडित किशोरी लाल ने छोटी आयु में ही शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ कदम-दर-कदम मिलाते हुए देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने साथी