कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 111

  • 3k
  • 963

भाग 111 बाहर अमन गाड़ी में बैठा पूर्वी का इंतजार कर रहा था। जैसा पूर्वी बाहर दिखी कार का हॉर्न बजा कर अपनी ओर आने का इशारा किया। पूर्वी अमन का इशारा समझ कर उस ओर बढ़ गई। अमन ने आगे का दरवाजा खोल दिया। पूर्वी आ कर बैठ गई। अमन ने कार आगे बढ़ा दी। करीब दस मिनट बाद कार अमन के बंगले के पोर्च में खड़ी थी। गाड़ी का हॉर्न सुन कर नौकर बाहर आया। अमन ने उससे पूर्वी का बैग उतार कर गेस्ट रूम में रखने को कहा। अमन बड़े ही प्यार से पूर्वी का हाथ पकड़