कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 27

  • 2.6k
  • 1
  • 1.5k

भाग 27 उर्मिला की सलमा के साथ नही जाने की वजह सुन कर सलमा बोली, "पुरवा की क्या बात है…? बिचारी बेटी कहां ब्याह के बाद कहां घूम पाएगी….., जब दूसरे के खूंटे से बंध जायेगी। उसे भी लेती चलो। रही बात जानवर और घर की तो वो चाची के यहां बोल दो। वो देख भाल कर लेंगी।" सलमा के साथ चलने के लिए हर जुगत बताने के बाद भी उर्मिला का चेहरा उतरा हुआ ही था। जो वास्तविक वजह थी वो ना तो उससे कही जा रही थी, ना ही छुपाते बन रहा था। पर कैसे सलमा से बताए