क्रांतिकारी - पण्डित रामनारायण आजाद

  • 2k
  • 918

रामनारायण आजाद जी के पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन उत्तर प्रदेश के फर्रुख़ाबाद स्थित मोहल्ले, साहब गंज चौराहे पर पं.ज्वाला प्रसाद दुबे और बादामों देवी के यहां 2 सितंबर 1897 को पं राम नारायण आजाद का जन्म हुआ। देशप्रेम परिवार की रग रग में भरा था। फिर भला पं राम नारायण दूबे आज़ाद क्यों नहीं कहलाते। उन्होंने अत्याचारी को कभी छोड़ा नहीं, और दीन दुखी को कहीं सिसकने नहीं दिया , हर दर्द हरा हर विपत्ति बांटी। वह अंग्रेजी हुकूमत पर टुट पढ़ते थे। पं राम नारायण आज़ाद ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए के अपना सर्वस्व