माँ की ममता

  • 2.7k
  • 1.1k

माँशाम के साढे़ छह..... पौने सात बजे का समय रहा होगा। एक अनीश नाम का लड़का, दुकान पर आता है, गांव का रहने वाला था, वह चतुर व चालाक था।उसका बातें करने का तरीका गांव वालों की तरह का था, परन्तु बहुत ठहरा हुआ लग रहा था। उम्र लगभग तेईस वर्ष का रहा होगा । दुकानदार की पहली नज़र उसके पैरों पर ही जाती है । उसके पैरों में चमड़े के जूते थे, सही से पाॅलिश किये हुये।दुकानदार-- "बोलिए, क्या सेवा करूं ?"लड़का -- "मेरी माँ के लिये चप्पल चाहिये, मगर लम्बे समय तक चलने वाली चाहिये !"दुकानदार-- "वह आई