मिठाई मिथक

  • 2.2k
  • 1
  • 834

मिठाई का मिथक --- पण्डित ऊगन बहुत प्रतिष्टित पिता के पुत्र थे वह स्वंय भी पांडित्य पद्धति कर्म एव संस्कारो के विद्वान थे ।उनकी चार बेटियाँ एव दो बेटे थे बड़ा बेटा तीन बेटियों के बाद पैदा हुआ था जिसके कारण उसे बहुत प्यार सम्मान प्राप्त था ।प्यार से उसका नाम अभिमान रखा गया अभिमान ऊगन पण्डित के परिवार का वास्तव में अभिमान था ।अभिमान कि छोटी छोटी खुशी के लिए पूरा परिवार एक पैर पर खड़ा रहता धीरे धीरे अभिमान बड़ा होने लगा ज्यो ज्यो वह बड़ा हो रहा था उसकी शरारतें भी विचित्र होती जा रही थी वह