त्रियाची - 23

  • 2.2k
  • 1.1k

भाग 23 यश- त्रियाची और उसकी सेना हमारे सामने हैं अब हमें क्या करना है ?  प्रणिता- करना क्या है सीधे इनसे मुकाबला करना है।  तुषार - हां मुकाबला करो और उन्हें खत्म कर दो, तभी हमारा यह मिशन पूरा होगा।  अनिकेत- नहीं इस तरह से नहीं। अगर हम सीधा उनका मुकाबला करेंगे तो वो लोग हम पर भारी पड़ सकते हैं। हम एक योजना बनाकर उन पर हमला करना होगा।  प्रणिता- पर कैसी योजना ? वो हजारों में हैं और हम सिर्फ पांच है।  रॉनी- अनिकेत सही कह रहा है उनकी संख्या ज्यादा है इसलिए हमें योजना बनाकर ही