त्रियाची - 14

  • 2.4k
  • 1.2k

भाग 14 त्रियाची... त्रियाची देख ना तेरे बाबा को क्या हुआ है। यह त्रियाची की मां तूरा की आवाज थी। तूरा त्रियाची को आवाज लगा रही थी क्योंकि त्रियाची के पिता दमीरा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उनकी सांसे भी उखड़ रही थी। मां तूरा की आवाज सुनकर त्रियाची दौड़ता हुआ आता है और अपने पिता की हालत देखकर विचलित हो उठता है। स्वास्थ्य खराब होने के साथ ही वे काफी बूढ़े भी हो गए थे और आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया था। पति की मृत्यु के शोक में तूरा भी कुछ दिनों में दम तोड़ देती