त्रियाची - 12

  • 2.4k
  • 1.3k

भाग 12 सप्तक- ये एक अंतिम पड़ाव है। इसके बाद तुम लोग मानव जाति और धरती को बचाने के लिए होने वाले युद्ध के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाओगे।  अनिकेत- पर यह सब क्या है सप्तक जी ?  सप्तक- ये पंच तत्व है। जैसा कि अब आप सभी को ज्ञान है कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है, जिसमें धरती, जल, वायु, अग्नि और नभ यानि की आकाश शामिल है। ये जो पांच चमकते गोले तुम्हें नजर आ रहे हैं ये उन्हीं पांच तत्वों के प्रतीक और शक्ति पूंज है। अब इन शक्तिपूंज को तुम लोगों