त्रियाची - 5

  • 2.7k
  • 1.5k

भाग 5 प्रणिता- कौन थे ये लोग ?  रॉनी- तुम्हारा ही नाम प्रणिता है ?  प्रणिता- हां तुम कैसे जानते हो ?  रॉनी- बस ऐसे ही। प्रणिता- और ये लोग कौन थे ?  रॉनी- ये तुम्हारे लिए ही आए थे।  प्रणिता- मेरे लिए ?  रॉनी- हां, अगर तुम्हारा ही नाम प्रणिता है तो फिर ये लोग तुम्हारे लिए ही आए थे।  प्रणिता- पर ये लोग है कौन और मैंने इनका क्या बिगाड़ा है ?  रॉनी- ये विशेष धवन यानि वीडी के लोग थे। अब उसका तुमने क्या बिगाड़ा है वो तुम जानो।  प्रणिता- वीडी का नाम सुनकर प्रणिता थोड़ा डर