इश्क ए प्रपंच - 2 - कौन किसके साथ

  • 5.9k
  • 3.9k

नैना का पहला प्रोजेक्ट में उसे सेकंड लीड का रोल मिला था और उसी एजेंसी का एक मॉडल कालिंदी को मेन लीड में पार्ट करना था कालिंदी को पूरा यकीन था कि वह नैना को पूरे ऐड में कहीं भी दिखने नहीं देगी इसलिए कालिंदी ने अपने लिए खूबसूरत सा ड्रेस चुना वहीं स्टाफ से कहकर नैना के लिए साधारण सी मिनी ड्रेस निकलवाई थी बैक प्रोडक्शन में सब जानते थे कि यह ड्रेस अच्छी नहीं है और कालिंदी की ड्रेस के सामने बहुत सी की लग रही है पर क्योंकि कालिंदी वह पहले से ही काम कर चुकी है