मुजाहिदा - ह़क की जंग - भाग 16

  • 3k
  • 1.5k

भाग 16वह और शमायरा पूरा दिन साथ रहते थे। अक्सर शमायरा रात को उसके घर पर रूक जाती या वह शमायरा के घर पर। पूरी रात वह अपने शौहर की बातें ही करती। उनकी पसंद-नपसंद, उनके शौक, उनके घर और न जाने क्या-क्या? इसके अलावा वह बाकी सब भूल गयी थी। उसे इतना भी याद नही था कि वह हमारे साथ है।उसने उसे वह सभी गिफ्ट दिखाये थे जो उसका शौहर उसे भेजता रहता था। एक बार उसने एक पैकेट को सबसे छुपा कर हमें अकेले में दिखाया था। वह उसका हाथ पकड़ कर खींचते हुये अपने कमरें में ले