नारी गौरव

  • 2.4k
  • 1
  • 993

पंडित जमुना प्रसाद लखीसराय गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में माने जाते थे लखीसराय वैसे भी धनाढ्य और विद्वत लोंगो का गांव था गांव में सभी जाति के लोग थे जोअपने परिश्रम से साक्षर शिक्षित और संपन्न क्योंकि गांव के प्रत्येक परिवार के पास पक्का मकान और जीवन की न्यूनतम मध्यम अधिकतम सभी जीवनोपयोगी संसाधन थे।। पंडित जमुना प्रसाद जी विद्वान और धर्म मर्मज्ञ तो थे ही नेक नियत और साफ दिल भी इंसान थे पण्डित जी ख्याति प्राप्त कथा वाचक रामायण श्रीमद्भभागवत मर्मज्ञ थे जिसके कारण उनकी ख्याति दूर दूर तक फैली हुई थी जिसके कारण लखी सराय का भी