आदत बनी मुहब्बत

  • 5.1k
  • 1
  • 2k

आदत बनी मुहब्बत.....(एक कहानी जो पढ़नी चाहिये)नफ़रतें जीने नहीं देती हैं, मुहब्बत मरने नहीं देती...ये सुनने में जरूर अटपटा लगता होगा, मगर ये प्रकाश के होना जितना सत्य है, अगर किसी ने प्रेम किया हो तो ही वो जान सकता है कि प्रेम उसके जीवन में किस तरह से बस गया है, वो इंसान मरते वक्त तक अपने उस प्रेम को जिया करता है उसे मरने नहीं देता।एक शाम मैं यूँ ही घूमते हुए एक शमशान घाट पर चला गया, वहाँ अनेकों गुमटियां बनी हुई थीं, जो मरने वालों की याद में बनाई गईं थी, वहाँ पर गुमटी के पास