कोठेवाली...

  • 3.9k
  • 2
  • 1.4k

दिल्ली मेरठ हाइवे पर एक औरत रहती थीं,अगल बगल कुछ खेत थे और उन खेतों के बीच में एक घर था ,जो उस औरत का था,कहते हैं कि वो खेत भी उसी के थे,जिनसे वो अपना गुजारा करती थी,हाइवें पर गुजरने वाले ट्रक वालों के लिए वो खाना बनाया करती थी और उन ट्रक वालों के लिए दिन में और रात-बिरात में उस औरत का घर ही मुसाफिर खाना था,सब कहते थे कि वो गोश्त बहुत अच्छा पकाती थी,जो भी पहली बार उसके हाथ का पका गोश्त खा लेता तो फिर खाना खाने वहीं पहुँचता था,कुछ शरीफ़ लोंग वहाँ जाना