अंत भला हो भला

  • 5.7k
  • 1.8k

रामरति अपने पिता की पहली पत्नी की बिटिया थी। बात बहुत पुरानी हैं। हो सकता है सौ साल से भी अधिक पुरानी हो।उन दिनों समाज के सिद्धांत और रीति रिवाज कुछ अलग ही थे। रामरति की बहुत ही छोटी अवस्था में शादी हो गई थी । संभवत शादी के समय रामरति केवल 11 साल की थी । यह पूर्ण विश्वास के साथ कहा जा सकता है की 11 साल की अवस्था में बच्चे या बच्ची को शादी का कोई ज्ञान नहीं होता । शादी होती क्या है? इस अवस्था में शाादी का महत्व समझ से परे होता है ।शादी हो