लाड़ो की विदा आज पंडित जी के घर में बड़े जश्न का माहौल है, पूरे परिवार में इकलौती पुत्री जो पैदा हुई है, बड़ी दावत चल रही है, बाजे भी बज रहे हैं, यार- रिश्तेदार आ- जा रहे हैं । आज पंडित जी ने छोटे बेटे के लड़की होने पर खुशी में रिश्तेदारों, पास- पड़ोस, मोहल्ले के लिए सामाजिक भोज आयोजित किया है । पंडित हरकिशन जी भोज के लिए लगाए गए, बड़े से शामियाने में मुख्य दरवाजे के पास ही मूढे पर सफेद धोती- कुर्ता पहने, सिर पर साफा बांधकर,