ताश का आशियाना - भाग 25

  • 3.4k
  • 1.7k

सिद्धार्थ का यह वाक्य सुनते हैं दिल जोर-जोर से धड़कने लगा। "तुम… यह.. क्या कह रहे हैं हो?" सिद्धार्थ ने हकलाते हुए जवाब पेश किया।"भाई मैंने पूछा, क्या आपको रागिनीजी पसंद है?"सिद्धार्थ कुछ भी जवाब देने की स्थिति में नहीं था।एक तरफ वो रागिनी की तरफ आकर्षित हो रहा था दूसरी तरफ उसकी बीमारी जिंदगी में कोई भी ऐसा कदम उठाने से रोक रही थी जिससे आगे चलकर उसे पछताना पड़ता। हम बोल सकते है की उसने दिल पर पत्थर रखकर जवाब दिया,"नहीं।""फिर आपको मेरे और रागिनी के रिश्ते से कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए, बॉस।" तुषार मिमीयाते हुए बोला।सिद्धार्थ