शोहरत का घमंड - 43

  • 4.4k
  • 3k

अरुण हंसते हुए बोलता है, "क्या हुआ सुबह तो सही से गए थे दोनो तो फिर अब क्या हुआ"।तभी आर्यन गुस्से में अपने कमरे में चला जाता हैं और माया अपने। तभी आर्यन की मम्मी बोलती है, "अभी से इनका ये हाल है तो फिर सोचो शादी के बाद क्या होगा"।तब अरूण की मम्मी बोलती है, "मुझे तो खुद ही कुछ समझ में नही आ रहा है"।शाम हो जाती हैं।आलिया घर पहुंच जाती हैं। आलिया बहुत ही खुश होती। तभी आलिया के पापा बोलते हैं, "आज क्या बात है मेरी बेटी बहुत ही खुश हैं "।तब आलिया बोलती है, "बात