एक दुआ - 10

  • 3.3k
  • 2k

10 “ठीक है आज का लंच हम लोग बाहर खाएँगे ।” “कहाँ चलना है, मतलब किस रेस्टोरेन्ट में ?” “ओशियन फूड कोर्ट चलते हैं दीदी, वहाँ का खाना बहुत स्वादिष्ट होता है!” भाई के बोलने से पहले ही विशी बोल पड़ी । “चलो डन ! मैंने भी बहुत नाम सुना है ओशियन का आज खा कर भी देख लेंगे !” भाई ने कहा । “दीदी आप भी तो बताओ कहाँ चलना है ?” विशी ने पूछा । “जो तुम दोनों की पसंद, वही मेरी भी ।” “शहर का सबसे अच्छा बफे सिस्टम वाला रेस्टोरेन्ट है चाहें जितना खाओ, जो भी