एक दुआ - 9

(612)
  • 4k
  • 2.2k

9 दीदी मम्मी के कमरे में उनकी अलमारी की साफ सफाई कर रही थी ! कितने करीने से सब साड़ियाँ हैंगर में तह बनाकर लगाई फिर ब्लाउज और पेटीकोट को तह बनाकर लाइन से लगाया जिससे मम्मी को निकालने में कोई परेशानी न हो । फिर चादरें, तौलिया और रुमाल आदि समान भी सही से रख दिया ! कितना काम करती हैं दीदी घर के एक एक काम अपने हाथों से करने में एकदम से सिद्ध हस्त हैं एक मैं हूँ जो हर वक्त सोचती विचारती रहती हूँ आलसी की तरह पड़ी रहती हूँ,, मूर्ख कहीं की । उसने खुद