एक दुआ - 2

  • 4.6k
  • 2.6k

2 “कहाँ हो आप मिलन जी ?” जब वहाँ पहुँच कर वे वहां पर नहीं दिखे तो उसने घबरा कर फोन पर पूछा । “मैं अभी बैंक में आया हूँ ! आप कहाँ हो ?” “मैं यहाँ पहुँच गयी हूँ ।” “अरे आप आ गयी ?” “जी ! आना ही पड़ा जब आपने इतने हक से कहा ।” “अभी तो मना कर रही थी ।” “अब जब आप इतना डांट कर बोलोगे तब कोई भी हो डर ही जाएगा और फिर तो आना ही पडेगा न ।” ”ठीक है तुम रुको, मैं अभी काम निबटा कर एक घंटे में पहुँचता