बारिश - 1

  • 4.8k
  • 2.3k

"आज फिर नहीं........... इस हफ्ते में ये तीसरी बार हुआ है, अगर आज भी मे लेट पहोची तो उस बंदर ने पक्का मेरा खुन कर देना है , यही सोच के लडकी ने अपनी गति को बढाया और भागने लगी । तकरीबन 9:20 बजे वो लडकी एक बड़ी सी कंपनी के सामने खडी थी और हाफ रही थी, उसने समय देखा तो अभी उसकी ड्यूटी शुरु होने मे 10 मीनट बाकी थे. " शाबाश मुन अभी भी 10 मीनट है, मतलब आज नो चिलमचिलली....हा....य कसम से बडा अच्छा दिन है, मुझे तो लगता मुझे ओलम्पिक मे ट्राई करनी चाहिए क्या