तेरी चाहत मैं - 49

  • 3.5k
  • 1
  • 1.8k

"रिया अब आप पुरानी बातें क्यों याद कर रही हैं, छोड़िए, पर एक बात बतायें क्या सच में आपको कहीं और नींद नहीं आती अपने रूम के अलावा।" अजय ने पुछा। “हा हा हा .. ऐसा कुछ नहीं है, नींद के मामले में हम बहुत बेगैरत हैं, जहां जगह मिलती है वहीं सो जाते हैं। हम तो क्लास मैं भी सो जाते थे।” रिया ने हंसते हुए जवाब दिया। "तो फिर कल क्या हुआ था, मुझसे इतनी मेहनत क्यूं करवाई!" अजय ने हैरानी से पुछा। “हमको अच्छा लग रहा था जब आप हमारा इतना ख्याल रख रहे थे, आपने जिस