शोहरत का घमंड - 38

  • 4.4k
  • 3.3k

आर्यन अरूण से बोलता है कि मेने तुझे इसलिए बुलाया है ताकि में तुझे इन मैडम जी के बारे में बता सकू "।तभी आलिया आर्यन की तरफ़ देखने लगती हैं। तब अरूण बोलता है, "क्या बताना है तुझे "।तब आर्यन बोलता है, "कल जब मेने इन मैडम जी से कहा था की चलो मैं तुम्हे ट्रीट दूंगा वो भी ऑफिस की तरफ़ से क्योंकि तुमने अच्छा काम किया है, तो इन्होंने क्या बोला था कि मैं किसी भी लड़के के साथ नही जाती हू, और आज सुबह ही ये मैडम जी एक लडके के साथ बाईक पर आई है "।तब