My Soul Lady - 16

  • 3.8k
  • 2.4k

सना तरकस के बात सुनकर कुछ सोचती है और फिर वहां से जाने लगती है तभी तरकस उसे रोकते हुए कहते हैं महारानी मुझे पता है कि आप सभी क्या करने जा रही है लेकिन अगर आप यह काम करेंगे तो आप की शक्तियां कुछ दिनों के लिए कमजोर पड़ जाएंगी और कुछ दिनों तक आप एक नॉर्मल इंसान की जिंदगी जिएंगे लेकिन हर अमावस की रात की तरह आपको उस पीड़ा और असहनशील दर्द को हर रात सहना पड़ेगा यह कम नहीं होगी तभी सना उससे कहती है मुझे पता है तरकस लेकिन एक रानी के तौर पर मुझे