मंजरी

  • 2.1k
  • 846

उद्घोषिका ने अंग्रेजी में ही घोषणा करनी शुरू की थी। आरम्भिक रस्म अदायगी हुई फिर यूनिसेफ इण्डिया हैड, और यूनिसेफ हैडक्वाटर न्यूयार्क से आए विशेष प्रतिनिधि दोनों स्टेज पर बनी कुर्सियों में बैठ गए। कोई दो और लोग भी थे। उद्घोषिका ने असेण्डिंग आर्डर में पुरस्कारों की घोषणा के साथ उनको प्राप्त करने वाले लोगों के नाम बोलना शुरू किए। कोई पांच या छः लोगों के बाद प्रवाहिमा का नम्बर आया। सभी लोग हर पुरस्कृत व्यक्ति के लिए तालियां बजाकर खुशी ज़ाहिर कर रहे थे। निहारिका ने भी खूब तालियां बजाई प्रवाहिका के लिए। और इसके बाद जो नाम पुकारा