शोहरत का घमंड - 37

  • 4.2k
  • 3.1k

अपने मम्मी और पापा की सारी बाते मीनू और ईशा सुन लेती हैं। तभी अंदर जा कर मीनू बोलती है, "पापा आपको क्या हुआ है और आप रो क्यों रहे हैं और ये क्यो बोल रहे हैं की आपको मर जाना चाहिए"।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "नही बेटा मुझे क्या हुआ है मे तो बिलकुल ठीक हूं"।तब ईशा बोलती है, "अगर आप ठीक होते तो इस तरह रोते नही, क्या हुआ है पापा किसी ने कुछ बोला है क्या"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "कुछ भी तो नहीं हुआ है और तुम दोनो जाओ जा कर कपड़े बदलो और